Finland's transportation minister Sanna Marin was selected by her Social Democratic party on Sunday to become the country's youngest prime minister ever, taking over after the resignation of Antti Rinne. The 34-year-old Marin, whose party is the largest in a five-member governing coalition, will be the world's youngest serving prime minister
फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को चुना. इसी के साथ वो देश के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं. मरीन ने रविवार को हुआ मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया, जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था.
#Finland #PrimeMinister #SannaMarin